प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट से भरा नामांकन, सोनिया-राहुल भी रहे मौजूद

133

Priyanka Gandhi Nomination, वायनाड: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। 13 नवंबर को वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। इसके मद्देनजर कांग्रेस ने यहां से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है। उन्होंने बुधवार को अपने नामांकन पत्रों के तीन सेट दाखिल किए।

पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटा भी रहा मौजूद

इस मौके पर प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे भी मौजूद थे। इसके अलावा उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आईं। प्रियंका के नामांकन के दौरान अधिकारियों ने बताया कि नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ सिर्फ पांच लोग ही मौजूद रह सकते हैं। इस कारण थोड़ी देर बाद प्रियंका गांधी के पति और उनके बेटे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल चैंबर से बाहर आ गए।

Wayanad Bypoll: रोड शो कर दिखाई ताकत

प्रियंका गांधी के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे। उन्होंने वायनाड की जिला कलेक्टर मेघश्री के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी के साथ रोड शो किया और फिर एक रैली को संबोधित किया जिसमें कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Related News
1 of 618

राहुल के छोड़ने के बाद खाली हुई थी सीट

बता दें कि राहुल गांधी ने दो सीटों से लोकसभा चुनाव जीता था। हालांकि बाद में उन्होंने रायबरेली सीट चुनी और वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया। सीपीआई ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है। 2014 के आम चुनाव में वे तीसरे स्थान पर रहे थे। जबकि बीजेपी ने यहां से नव्या हरिदास को टिकट दिया है। इससे पहले 2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट 4.60 लाख के अंतर से जीती थी। वायनाड संसदीय क्षेत्र में तीन जिले शामिल हैं, जिनमें वायनाड, मलप्पुरम और कोझीकोड शामिल हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...