प्रियंका ने जान जोखिम में डालकर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर किया शेयर

इस वीडियो में प्रियंका अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर ताली बजा रही हैं।

0 109

कोरोना का खौफ पूरी दुनिया में छाया हुआ है। वहीं कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू हुआ। शाम 5 बजे पूरे 5 मिनट तक सभी देशवासियों ने ताली, घंटी, शंख और थाली आदि बजाकर उन डॉक्टरों-नर्सों और आपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया, जो कोरोना खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं।इस दौरान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी पीछे नहीं रहीं। वह भले ही इंडिया में नहीं थी लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर लॉस एंजेलिस, अमेरिका से उन्होंने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए एक वीडियो शेयर किया।

ये भी पढ़ें..मध्य प्रदेश में ‘मामा’ का चौथी बार सीएम बनना तय, शाम 7 बजे ले सकते है शपथ

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Related News
1 of 284

प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर ताली बजा रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दुनिया भर के लोगों ने बालकनी में तालियां बजाकर डॉक्टर्स, नर्सों और उन सभी लोगों के लिए आभार जताया है जो कोरोना वायरस से लड़ने के खिलाफ सबसे पहले आकर रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। हालांकि मैं इस मुहिम में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ सकती, मैं यहां से इसका हिस्सा बनी हूं।

https://www.instagram.com/p/B-D1qFyJn4I/?utm_source=ig_embed

बता दें कि अमेरिका रविवार को 24 घंटे में 14,550 नए मामले सामने आए और 100 से ज्यादा लोगों की जान गई। अमेरिका में अब तक 33,276 लोग संक्रमित हैं, जबकि 419 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में निक और प्रियंका पूरी तरह से क्वारेंटाइन हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें..कोरोनाः कनिका की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव, संपर्क में आए 43 की रिपोर्ट ने चौकाया…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...