बना रहे थे पृथ्वीराज चौहान का मंदिर, प्रसाशन ने अवैध बता तोड़ा, ग्रामीणों का प्रदर्शन

0 11

बहराइच–समसा तरहर गांव में पृथ्वीराज चौहान के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। बिना अनुमति के मंदिर निर्माण के मामले में क्षेत्र के कुछ राजस्वकर्मियों ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर गुरुवार सुबह दीवारें ढहा दी। जिस पर गांव के लोग भड़क उठे।

सभी ने आसाम रोड जाम कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। चार घंटे तक ग्रामीणों का प्रदर्शन चला। इससे अफरा-तफरी की स्थिति रही। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। इस दौरान तीन थानों की पुलिस भी मुस्तैद रही।

Related News
1 of 1,456

रिसिया थाना अंतर्गत समसा तरहर गांव के लोगों ने पृथ्वीराज चौहान की याद में मंदिर निर्माण की कार्ययोजना बनायी थी। उसी के तहत दो दिन से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों ने अवैध तरीके से मंदिर निर्माण की बात कहकर थाने पर शिकायत कर दी। इस पर क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मंदिर की दीवारें व अर्द्ध निर्मित खंभों को ढहा दिया। इस पर गुरुवार सुबह गांव के लोग भड़क उठे। ग्राम प्रधान अरुण चौहान, महेश, बृजलाल, अमरनाथ, सुधाकर, अनुज आदि की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण आसामरोड पर पहुंच गए। सभी ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मार्ग जाम कर दिया। सुबह ११ बजे से दोपहर तीन बजे तक मार्ग जाम होने के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना जिला मुख्यालय पहुंची, तब अफरा-तफरी मची। आनन-फानन में नानपारा, रामगांव और कोतवाली देहात की पुलिस बुलाई गई। उपजिलाधिकारी सदर जुबेर बेग, सीओ रिसिया एके मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर आंदोलित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। मंदिर निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन थमा। चार घंटे सड़क जाम रहने से नानपारा और बलरामपुर, बहराइच की ओर से आने वाले वाहन फंसे रहे। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...