गणतंत्र दिवस पर कैदियों को किया गया सम्मानित

0 26

हरदोई –उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला जेल में एक अलग सा ही नजारा आज देखने को मिला।जब जेल के अंदर बंद कैदी भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला अधिकारी ने कैदियों के साथ बैठकर कैदियों के द्वारा पेश किए गए रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।

Related News
1 of 1,456

इस दौरान उन्होंने कैदियों को अलग-अलग खेलों  भाग लेने को लेकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कैदियों से कहा जो हुआ वह भी दीवार थी आने वाले समय में जो होना है उसके लिए अपने आपको तैयार करें और एक अच्छे इंसान बनकर यहां से निकलने के बाद में समाज की सेवा कर देश का नाम रोशन करें। इस दौरान जेल के अंदर बंद कैदियों ने जिला अधिकारी की बातों को सुनकर उस से प्रेरणा ली।

बताते चलें नए जेलर बी.के. सिंह के नेतृत्व में जेल के कैदियों को सुधारने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत कैदियों को सुधारने के लिए अलग-अलग खेलों शिक्षण कार्य निबंध लेखन व और तरीकों से कैदियों के अंदर छिपे अपराध के भाव को बदलकर उन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भरकस प्रयास किया जा रहा है। जेलर बी.के. सिंह का कहना है पाप से घृणा करो पापी से नहीं इसी क्रम में जेल के अंदर हुए इस अद्भुत कार्यक्रम ने एक अच्छी जेल की मिसाल पेश की है।

(रिपोेर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...