बलरामपुर जिला कारागार से 31 कैदी रिहा

बलरामपुर जेल में बंद बाकी 14 कैदियों (prisoner) को जल्द ही रिहा कर दिया जायेगा।

0 482

बलरामपुर जिला जेल में सात वर्ष से कम सजा वाले अपराधों में विचाराधीन 45 बंदियों में से 31 को अग्रिम जमानत व पेरोल पर रिह‌ाई मिल गयी। बाकी 14 कैदियों (prisoners) को जल्द ही रिहा कर जायेगा। ऐसा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..शर्मनाक: Corona की महाचुनौतियों से निपटने की बजाए DM ने लगाई छुट्टी की गुहार

जेल अधीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन ने इन कैदियों (prisoners) को ब्यौरा शासन को भेजा था और शासन से निर्देश मिलते ही इन्हें जेल से अग्रिम जमानत या पेरोल पर रिहा कर दिया गया।जेल में 45 ऐसे लोग बंद है जिनका अपराधिक मुकदमा विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। यह ऐसे बंदी हैं जिन्हें न्यायालय से अधिकतम सात वर्ष की सजा हो सकती है। बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे बंदियों को रिहा करने का निर्देश दिया था।

Related News
1 of 18

इसी क्रम में बलरामपुर जिला जेल में बंद 45 ऐसे ही बंदियों का ब्यौरा शासन को भेजा गया था। यह सतर्कता कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बरती जा रही है। ऐसी संभावना है कि जेल में भीड़ कम करने के लिए इन बंदियों की रिहाई शीघ्र की गई। शासन का निर्देश मिलते ही 45 में से 31 लोगों को अग्रिम जमानत व पेरोल पर रिहा कर दिया गया। बाकियों को जल्द ही रिहा कर जायेगा।

ये भी पढ़ें..आठ सप्ताह के पैरोल पर छोड़े गये 98 कैदी

(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...