पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से कैदी हुआ फरार, लापरवाह पुलिसकर्मी हुए निलंबित

कानपुर देहात में पुलिस की लापरवाही के चलते कोर्ट में पेशी के दौरान रेप और हत्या के आरोप में जेल में बन्द कैदी पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।

0 238

कानपुर देहात में पुलिस की लापरवाही के चलते कोर्ट में पेशी के दौरान रेप और हत्या के आरोप में जेल में बन्द कैदी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। एक महीने में ये दूसरा कैदी है जो पेशी के दौरान पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। कैदी के  फरार की सूचना से पुलिस में हडक़ंप मच गया । उसकी खोजबीन की जा रही है पर उसका कोई पता नही चला । वही एसपी के आदेश पर लापरवाह पुलिस वालों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।

रेप के आरोप में हुआ था गिरफ्तार:

कानपुर नगर के कल्यानपुर में किराए के मकान में रह रहा आजमगढ़ निवासी पवन गौतम उर्फ गुड्डू 6 महीने पहले कानपुर देहात अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे रिस्तेदारी में गया था। उस पर आरोप था कि उसने युवती के साथ रेप कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था। परिजनों की तहरीर पर उसको कानपुर नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । पेशी के दौरान वो कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । फरार की सूचना पर जिले की पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया आनन फानन में सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची  और उसकी तलाश में जुट गई । हालांकि की अभीतक उसका कोई पता नही चला ।

पुलिस को चकमा देकर जेल से कैदी फरार:

Related News
1 of 851

पुलिस की लापरवाही के चलते एक महीने में ये दूसरा रेप का आरोपी फरार हुआ है जो कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया । इससे पहले भी 2 नवम्बर को शिवली थाने से दुष्कर्म के आरोपो में जेल भेजा गया आरोपी कोर्ट परिसर से ही चकमा देकर फरार हो चुका था। पुलिस की लापरवाही से ये एक महीने में दूसरा आरोपी है जो कोर्ट से फरार हो गया चुका है । वही लापरवाही के आरोप में एसपी के आदेश पर सिपाही अहमद खान और महेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित करते हुए दोनो के खिलाफ अकबरपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...