दिवाली से पहले आम आदमी को राहत,लगातार 17वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

0 13

न्यूज डेस्क — दिवाली से पहले आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे अब लगातार कटौती का दौर चल रहा है।

पेट्रोल डीजल के दामों लगातार 16 दिनों से कटौती चल रही है। पिछले 17 दिनों में सिर्फ एक दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रही थी। बाकि 16 दिनों में पेट्रोल डीजल के गिरावट देखी गई । 

Related News
1 of 1,062

बता दें कि शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे की और डीजल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.99 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमत 73.53 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 

वहीं देश की आर्थिक राजधानी में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती से लोगों को राहत मिली है। मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। कटौती के बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.49 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि डीजल की कीमत 77.06 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। 

दरअसल पेट्रोल डीजल की कीमतों में ये कटौती अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कमी के कारण हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 72.53 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। पिछली जनवरी कॉन्ट्रैक्ट में लाइट क्रूड 63.65 डॉलर प्रति बैरल हो गया। गौरतलब है कि पिछले करीब एक महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 14 डॉलर गिरा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...