#MeToo के तहत लखनऊ में पहली FIR दर्ज, इस बड़े अफसर पर लगा आरोप

0 16

लखनऊ — यौन शोषण के खिलाफ चल रहे #MeToo कैंपेन ने देश में भूचाल ला दिया है। इस अभियान को लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी सामने आ रही हैं। अब इसका असर राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुका है।

Related News
1 of 1,456

जिसमें भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के पूर्व निदेशक (प्रवर्तन) डॉ. एसएस धौंक्रोक्ता का नाम भी जुड़ गया है। कैंपेन के तहत 6 साल पुराने मामले में लखनऊ के अलीगंज थाने में पहली FIR दर्ज की गई है। 

दरअसल,एफएसएसएआई धौंक्रोक्ता पर आरोप है कि लखनऊ में तैनाती के दौरान उन्होंने पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया और परेशान किया। विभागीय जांच में उन्हें दोषी भी पाया गया था, लेकिन वह रिपोर्ट दबा दी गई। जिसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट की कॉपी 27 फरवरी को उपलब्ध कराई। विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने सीओ अलीगंज से मुलाकात कर उन्हें रिपोर्ट दिखाई व आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।

वहीं सीओ अलीगंज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता लखनऊ में रहती है। फिलहाल वह स्टडी लीव पर है।  बता दें कि भदौरिया वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली में बतौर सेक्शन अफसर तैनात हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...