पीएम नरेंद्र मोदी का फर्स्ट लुक जारी, विवेक ओबरॉय बने प्रधानमंत्री

0 50

मनोरंजन डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया हैं। ‘पीएम नरेंद्र मोदी में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूमिका निभा रहे हैं।

Related News
1 of 284

‘पीएम नरेंद्र मोदी को ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कौम’ जैसी बायोपिक बना चुके ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ दिन पहले फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर डिटेल्स जारी किए थे, और फिल्म को लेकर जबरदस्त सुगबुगाहट पैदा हो गई थी। फिल्म के पोस्टर को 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। पोस्टर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया है। फिल्म की टैगलाइन हैः ‘देशभक्ति ही मेरी शक्ति है।’

वहीं फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर पहले से ही माहौल गर्माया हुआ है। अब सबकी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बायोपिक पर है होगी। क्योंकि इसमें उनके जीवन की कई घटनाओं को दिखाया जाएगा, और इस पर विरोधियों की नजर रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...