यहां पड़े- पड़े माननीयों की बाट जोह रही हैं दिव्यांगों को बांटी जाने वाली ट्राईसाइकिल…

0 10

प्रतापगढ़– देश मे एनडीए की सरकार के अस्तित्व में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांगो को दिव्यांग घोषित कर दिया। बावजूद इसके इनकी समस्याओं में कोई बदलाव नही आया। समस्याएं जस की तस बनी हुई है। 

Related News
1 of 1,456

दिव्यांगों को दिए जाने वाले सहायक उपकरणों में तिपहिया साइकिल का भारी भरकम स्टॉक जो नेडा कार्यालय परिसर से लेकर ब्लाक परिसर में फैला हुआ है जिस पर पेड़ भी गिर कर सुख चुके है इस परिसर में दो दिन पहले पानी भी भरा हुआ था जिसमे ये तिपहिया पड़ी थी। यहां कब से ये पड़ी खराब हो रही है। इसका अंदाजा आप देख कर स्वयं लगा सकते है कि इन पर लताओं ने तो कब्जा कर ही लिया है घास और पौधे इतने बड़े हो चुके है कि एक के ऊपर एक रक्खी होने के बावजूद नजर नही आ रही है। जिससे जिम्मेदारों की लापरवाही साफ झलकती है।

ये साइकलें जब विकलांगो के हाथों में पहुचेगी तो चलने लायक नही होंगी। इन तिपहिया साइकिलों को दरकार है माननीयों की जब उन्हें फुर्सत मिलेगी तब इन्हें सौपा जाएगा किसी समारोह में। लेकिन लगता है कि माननीय चुनावी घोषणा की बाट जोह रहे है कि चुनाव का बिगुल बजे और इन साइकिलों को दिव्यांगों को सौप कर उपलब्धियों के रूप में बताया जा सके। 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...