प्रधानमंत्री मोदी ने आइसलैंड और स्वीडन के प्रधानमंत्रियों से की मुलाकात, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई बात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेशी दौरे पर हैं। आज बुधवार को उन्होंने आइसलैंड के पीएम कैटरीन जैकोब्स्दोतिर से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा भी किए।

0 151

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेशी दौरे पर हैं। आज बुधवार को उन्होंने आइसलैंड के पीएम कैटरीन जैकोब्स्दोतिर से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा भी किए। साथ ही पीएम मोदी ने आज स्वीडन के प्रधानमंत्री  मैग्डेलेना एंडरसन से भी मुलाकात की। वहीं दोनों नेतओं ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ साथ आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कई तरीकों पर चर्चा किए।  

आइसलैंड के पीएम से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात: 

बता दें कि आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकब्सडाटिर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यापार, ऊर्जा और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में सहयोग और द्विपक्षीय रिश्‍तों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।  

Related News
1 of 1,066

 

भारत और नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी: 

भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और नार्वे के पीएम जोनास गहर स्टोर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की पूरी श्रृंखला और विकास सहयोग को गहरा करने के तरीकों का जायजा भी लिया जा रहा है। वहीं पीएम मोदी ने बुधवार को अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के अंतिम दिन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन से मिलेंगे।  

कार्यक्रम शुरू होने से पहले ट्वीट करके दी जानकारी: 

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रमों के शुरू होने से पहले ट्वीट करके जानकारी दी थी कि, ‘आज के एजेंडे में भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन और नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता (Bilateral Talks) शामिल हैं। जिसके बाद मैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बातचीत करने के लिए पेरिस रवाना हो जाऊंगा।’ वहीं बाद में मोदी डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों के साथ दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वे 2018 में पहले भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के बाद से हुए सहयोग की समीक्षा भी करेंगे।  

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...