प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे पर पूर्वांचल को 5200 करोंड़ का दिया सौगात, विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के 28वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे।

0 153

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के 28वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। देश के PM ने पूर्वांचल को 5200 करोंड़ की विकास परियोजनाओं का सौगात दिया है। वाराणसी के सांसद पीएम मोदी ने बाबा कशी विश्वनाथ की पावन धरती से आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना का शुरुआत किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने जिस पूर्वांचल की छवि को खराब कर दिया था, दिमागी बुखार से हुई मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था। अब वही उत्तर प्रदेश, वही पूर्वांचल पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है।

पीएम ने सूबे के मुखिया योगी की तारीफ:

पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब सरकार संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने योगी आदित्यनाथ को सेवा का मौका दिया है । तो योगी आदित्यनाथ ने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोका और हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया।

पूर्वांचल के इन जिलों में मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन:

Related News
1 of 863

सिद्धार्थनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के इन जिलों में, ‘हरदोई, एटा, प्रतापगढ़, देवरिया, फतेहपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और गाजीपुर’ मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। उन्होंने आगे कहा कि ‘9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हजार बेड्स तैयार हुए हैं। इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2329 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...