आप नेता ने विक्रम मजीठिया पर लगाया पंजाब की जवानी बर्बाद करने का आरोप

0 22

बलिया–बनारस से बलिया पद यात्रा करने पहुंचे आप नेता संजय सिंह ने कहा की लोकतंत्र में प्रधानमंत्री को चुनाव हारते देखा है। लिहाजा महाघठबंधन मजबूती से सामने आये तो पीएम मोदी बनारस से चुनाव हार सकते है। वही पंजाब में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार और बर्बाद होते युवाओं के मामले में कहा की कैपटन अमरिंदर सिंह और मजीठिया डग्स के सबसे बड़े सौदागर और सरगना है।

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने दावा किया है की यूपी में महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़े तो बनारस सीट से मोदी को हार का सामना करना पडेगा । इसी मसले पर आप नेता संजय सिंह ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भाजपा की परम्परागत सीट हार गए और आपातकाल के दौरान राजनारायण ने भी रायबरेली सीट से इंदिरा गांधी को हराया था। देश में प्रधानमंत्री चुनाव हार सकते है ये हमने लोक्तन्त्र में देखा है।

आप नेता संजय सिंह से जब पूछा गया की क्या 2019 में केजरीवाल मोदी को वाराणसी सीट से चुनौती देंगे ? तो सवाल का जबाब देने से आप नेता कतराते नज़र आये और कहा की पार्टी ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है पर राजनीति में कुछ भी हो सकता है। वही महागठबंधन में शामिल होने पर कहा की अभी पार्टी ने कोई भी औपचारिक फैसला नहीं किया है ।

Related News
1 of 618

पंजाब में ड्रग्स के बढ़ते कारोबार और बर्बाद होते युवाओं के मुद्दे पर कहा की पंजाब में चाचा भतीजे की जोड़ी है। चाचा  कैप्टन अमरिंदर सिंह तो भतीजे विक्रम मजीठिया को बताया। आप नेता ने दावा किया की ये दोनों जब तक पंजाब की राजनीति में सक्रीय रहेंगे तब तक पंजाब से ड्रग्स बंद नहीं होगा। 

पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स के कारोबारियों को फांसी की सजा के प्रावधान और सरकारी कर्मचारियों के डोप टेस्ट किये जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए आप नेता संजय सिंह ने विक्रम मजीठिया को ड्रग्स का सबसे बड़ा सौदागर और सरगना बताते हुए पंजाब की जवानी बर्बाद करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा की मजीठिया लादेन जैसा है ऐसे में पंजाब की बर्बादी के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस है।

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...