शादी का झांसा देकर नाबालिग उम्र से 8 साल तक करता रहा हैवानियत, पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

0 979

देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। राजस्थान के बूंदी से हैवानियत की एक घटना सामने आई है। एक युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर नाबालिग उम्र से लेकर 8 साल तक उसके साथ रेप किया गया। युवती थाने जाकर पुलिस को सारी सच्चाई बताई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

नाबालिग उम्र से कर रहा था हैवानियत:

जानकारी के मुताबिक यह घटना राजस्थान के बूंदी जिले का है। पीड़ित युवती हिम्मत करके अपने भाई के साथ थाने पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब मैं नाबालिग थी तब आरोपी ने उसके साथ पहली बार रेप किया। इसके बाद साल 2012 में उसके पिता के मरने के बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर रेप किया। फिर आये दिन वह मेरा शोषण करता रहा। जब कभी शादी के लिए कहती तो वह बात को ताल देता था। वहीं पुलिस ने युवती की बात सुनकर थाना प्रभारी ब्रजभान ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

युवती ने आत्महत्या करने की कोशिश:

Related News
1 of 792

पीड़ित युवती ने बताया कि युवक से शादी करने को लेकर काफी बहस हुआ। उस दौरान उसने शादी करने के लिए एकदम मना कर  दिया। उसके मना करने के बाद मुझे गहरा सदमा लगा और मैंने मौत को गले लगा लिया। लेकिन परिवार के लोगों ने मुझे बचा लिया।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...