जम्मू-कश्मीर में आज से राष्ट्रपति शासन लागू

0 15

न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर में आज आधी रात से राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर में केंद्रीय शासन लागू करने के आदेश की घोषणा पर हस्ताक्षर कर दिए। इससे पहले जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 1990 से 1996 तक लगा था।

Related News
1 of 1,065

गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती की सरकार गिरने के बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ था। आज आधी रात से राज्यपाल शासन खत्म हो गया और राष्ट्रपति शासन लग गया है। दरअसल राज्यपाल की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी थी। राष्ट्रपति शासन लगने के बाद राज्य के सारे अधिकार संसद के पास चले जाएंगे। अब राज्यपाल कोई भी निर्णय खुद नहीं ले सकेंगे। कोई भी निर्णय लेने से पहले उन्हें केंद्र की अनुमति लेनी होगी।

बता दें कि बीजेपी ने जून में पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद महबूबा मुफ्ती की सरकार गिर गई थी। तभी से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा हुआ था जिसकी अवधि 19 दिसंबर को पूरी हो गई।

बीते महीने में बीजेपी और कांग्रेस ने स्थानीय पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी लेकिन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने खरीद फरोख्त और सरकार के स्थिर न रहने का हवाला देते हुए विधानसभा को भंग कर दिया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...