लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानन्द को दी श्रद्धांजलि
लखनऊ–राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज यूपी दौरा रहा । रामनाथ कोविंद आज सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे । सुबह 9.20 बजे राष्ट्रपति लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचें। जहाँ पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , राजयपाल राम नाईक,पहली महिला मेयर संयुक्त भाटिया ने प्रतीक चिन्ह भेंट करके किया।
इसके बाद कोविंद 9.50 पर लालकुआं स्थित रिसालदार पार्क के बौद्ध विहार पहुंचे और वहां उन्होंने भीमराव अम्बेडकर को दीक्षा देने वाले बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को श्रद्धांजलि समर्पित करने के बाद BBAU के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए । एयरपोर्ट से लेकर अंबेडकर विश्वविद्यालय और लालकुंआ स्थित बौद्ध विहार कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहे।एसएसपी दीपक कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कल ही बताया- “दोनों कार्यक्रम स्थलों के आसपास कमांडो निगरानी करेंगे। संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी।” ऊंची इमारतों पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस रूफ टॉप ड्यूटी लगाई गई है।”