राजधानी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
लखनऊ– ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ में भाग लेने के लिए गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंच चुके हैं। इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद लखनऊ में ढाई घंटे रहेंगे। अमौसी एयरपोर्ट से वह 4 बजे एयरपोर्ट से IGP के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर सीएम योगी सहित महेंद्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए 4.20 पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। यहां सीएम, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनकी आगवानी करेंगे । यहां राष्ट्रपति शाम 5.30 बजे समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति शाम 6.10 पर दिल्ली रवाना होंगे । राष्ट्रपति के दौरे से पहले सुरक्षा चाक-चौबंद है।
समिट के दुसरे दिन 15 सेशन होंगे। इनमें आईटी, डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग, सिविल एवियेशन समेत एनआरआई, मीडिया के सेशन शामिल हैं। डिफेन्स सेक्टर होनी वाली चर्चा के लिए देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।