प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये रहा पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं...

0 365

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। जहां वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसी क्रम में सोमवार को वह प्रेसिडेंशियल ट्रेन से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें..कपड़ा व्यापारी के घर दिनदहाड़े डकैती, परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली…

राजभवन में की गई विशेष व्यवस्था

राष्ट्रपति की अगवानी के लिए लखनऊ के राजभवन में विशेष व्यवस्था की गई है। यहां पाश्चात्य सभ्यता के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाएं राष्ट्रपति के लिए उपलब्ध रहेंगी। राष्ट्रपति प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे। यहीं वह दोपहर का भोजन परिवार के साथ करेंगे।

शाम को चार बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना और इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी व हाई कोर्ट के अन्य न्यायधीशों के साथ स्वल्पाहार में शामिल होंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है।

ये रहा पूरा कार्यक्रम

12.10 पर राजभवन पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राजभवन में ही कुछ विशिष्ट लोगों के साथ हाई टी का कार्यक्रम होगा
हाई टी में हाई कोर्ट के जज भी शामिल होंगे

Related News
1 of 2,470

राजभवन में शाम 6 से 7 :30 बजे के बीच राष्ट्रपति कोविंद न्यायाधीशों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

29 जून को राष्ट्रपति कोविंद 11:30 बजे लोकभवन में होने जा रहे कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाएंगे

12:50 पर वह वापस राजभवन के लिए रवाना होंगे
दोपहर का भोजन करने के बाद 4:00 बजे राजभवन से उनका काफिला एयरपोर्ट के लिए निकलेगा।

शाम 4:20 बजे राष्ट्रपति का काफिला एयरपोर्ट के वीआईपी हैंगर पहुंचेगा
शाम 4:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...