फर्रुखाबाद: गंगा दशहरा पर जिला प्रशासन ने की सुरक्षा की औचक तैयारी

0 44

फर्रुखाबाद–भारत वर्ष में दशमी के दिन भगवान शंकर की जटा से भागीरथ के साथ जमीन पर उतरी थी। उसी के उपलक्ष्य में यह गंगा दशहरा मनाया जा रहा है।जिला प्रसाशन की तरफ से गंगा घाट पर लाखों भक्तो की सुरक्षा व उनकी सुविधाओ के लिए हर प्रकार की सुविधा का इंतजाम किया गया है।

सुरक्षा के लिए दो एसआई,3 एसीपी,3 हेडकांस्टेबल,14 कांस्टेबल,7 महिला कांस्टेबल,10 गोताखोर,एक कम्पनी पीएसी, जो घाटो से लगाकर मार्गो की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी।वही प्रसाशन की तरफ से दशहरा मेला में कोई खो जाने से लेकर गंगा में स्नान करने वाले भक्तों को दिशा निर्देश देने के लिए साउंड सिस्टम लगाया गया है।इटाबा बरेली हाइबे पर जाम न लग सके उसके लिये थाना राजेपुर क्षेत्र के जमापुर में बड़े वाहन रोक दिए जाएंगे,दूसरी सेंट्रल जेल चौराहा पर वाहनों को रोका जाएगा।

Related News
1 of 1,456

उसके बाद मसेनी व चाचूपुर से रोड को डायवर्ड किया जाएगा जिससे रोड जाम न हो सके।एसपी मृगेंद्र सिंह ने बताया कि हमेशा की तरह गंगा भक्तो के लिए ठोस इंतजाम किए गए है।जिले में दो घाटो पर अधिक भीड़ होती है।उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...