समाज के ठेकेदारों ने प्रेमी-प्रेमिका को लाठी डंड़ो से पीटा,वीडियों वायरल

0 18

प्रतापगढ़ — अंतू कोतवाली के रामगढ़ी गांव में भारी भीड़ के सामने प्रेमी और प्रेमिका की लाठी से की गई जमकर पिटाई। पिटाई लाइव वीडियो दो दिन बाद शोशल मीडया में हुआ वायरल।

प्यार अंधा होता है इस कहावत को चरितार्थ किया कोहड़ौर कोतवाली इलाके के शनि ने। शनि का अपनी ही बहन की देवरानी जो रिश्ते में बहन लगती थी के साथ चोरी छिपे इश्क परवान चढ़ा तो दोनों एक साथ जिंदगी बिताने को भाग निकले।

Related News
1 of 792

लेकिन रिस्तेदारो के दबाव में दोनों पहुच गए प्रेमिका के घर, जहा दोनों को साथ देख परिवार के लोगो का पारा हाई हो गया और गाली गलौज से शुरू हुआ मामला बढ़ गया और पुरुष हो या महिलाएं सभी हांथो में लाठी लेकर दोनों पर टूट पड़े। दोनों को लात और लाठी से जमकर बेरहमी से घण्टो पीटते रहे । वहीं ग्रामीणों ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

उधर प्रेमी युगल के पिटाई का वीडियों पुलिस के हाथ लगते ही महकमे में हड़कंप मच गया। अब बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर भीड़ कब तक कानून हाथ मे लेती रहेगी क्या इसी तरह लोग कानून को हांथ में लेकर खुद न्याय करते रहेंगे या फिर कभी इस पर अंकुश भी लग सकेगा। जबकि न्याय और सजा देने के लिए बाकायदा न्यायपालिका है।

इस बाबत पुलिस का कहना है कि ये पारिवारिक मामला है लेकिन पुलिस मौके पर गई और तहरीर की मांग की लेकिन परिजन बदनामी के डर से बचते रहे हालांकि 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाई की गई है।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...