प्रीति जिंटा का तेल मालिश करते वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने किये ऐसे कमेंट

प्रीति जिंटा के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

0 417

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) कोरोना वायरस (corona) को लेकर पिछले कई दिन से घर में बंद हैं. हालांकि वह लगातार अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और फोटो तथा वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच प्रीति जिंटा ने एक नया वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें..पूर्व फौजी ने Corona को खत्म करने की दवा बनाने का किया दावा, सपने में आते हैं ब्रम्हनाथ

बता दें कि इस वीडियो में वह अपनी मम्मी के सिर पर तेल से मसाज करती नजर आ रही हैं. दरअसल प्रीति जिंटा पिछले 8 दिन से घर में कैद है. ऐसे में घर में बैठे रहने के दौरान कुछ करना तो बनता ही है. प्रीति ने इसी को देखते हुए अपनी मॉम के सिर पर तेल मालिश करने का फैसला लिया. प्रीति जिंटा के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं यही नहीं मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Related News
1 of 284

https://www.instagram.com/p/B95rP0EF-FO/?utm_source=ig_embed

वहीं वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने लिखा, ‘होम क्वॉरन्टीन के दौरान हमें अपने दिमाग को ठंडा रखना है, तभी तो मैं मॉम की क्लासिक चंपी कर रही हूं. घर पर रहने के दौरान हम रिश्तों को और मजबूत कर सकते हैं क्योंकि सर जो तेरा चकराए, या दिल डूबा जाए-आ जा प्यारे पास हमारे, काहे घबरए. यह समय भी गुजर जाएगा. होम क्वॉरन्टीन का आठवां दिन. सुरक्षित रहें.’ इस तरह प्रीति जिंटा ने मॉम को कूल मसाज देने के साथ ही फैन्स को सेफ रहने का मैसेज भी दिया है.

कोरोना वायरस की बात करें तो इस बीमारी ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है.वहीं भारत में इसका कहर लगातार जारी है. देश में अब तक 177 मामले सामने आ चुके है. जबकि कोरोना वायरस से 3 मौते भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें..विश्व हिन्दू परिषद के रामोत्सव में लगा कोरोना ग्रहण

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...