सात समुंदर पार पहुंचे विदेशी मेहमानों से गुलजार हुई संगम नगरी

0 137

उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में गुलाबी ठंड शुरू हो चुकी है, सुबह-शाम मौसम सर्द होने लगा है. वहीं प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में इन दिनों प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने मिल रहा है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. दरअसल संगम के घाटों पर इन दिनों चार चांद लगा रहे है मीलों दूर से आए विदेशी मेहमान-साइबेरियन पक्षी. जिन्हें देखने के लिए सुबह-शाम लोग बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं और वहां के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें..लखनऊः रातभर चली गृह प्रवेश की पार्टी, सुबह फंदे से लटका मिला दंपति का शव

यह सफेद पक्षी संगम में कलरव करते नजर आ रहे हैं, मानो संगम की लहरें सफेद चादर से ढक दी गई हो. साइबेरियन पक्षी हर साल प्रयागराज संगम तट पर अक्टूबर से मार्च तक ही नजर आते हैं. इन 4 महीनों में संगम का नजारा अद्भुत होता है.साइबेरियन पक्षी अक्टूबर के अंत में भारी संख्या में यहां पहुंचते हैं और मार्च तक डेरा जमाए रहते हैं. हजारों की संख्या में पहुंचने वाले ये नारंगी चोंच के सफेद पक्षी हवा में उड़ते भी हैं और पानी में तैरते हैं.

Siberian Birds
मीलों का सफर तय कर भोजन और आवास के लिए आते हैं पक्षी

साइबेरिया पक्षी मूल रूप से रूस में पाए जाते हैं.ठंडियो में यह भिन्न-भिन्न देशों से यात्रा करते हुए हर साल भारत भी पहुंचते हैं. यह पक्षी रूस के साइबेरिया प्रांत से आते हैं,जब वहां सर्दियों की समय मौसम का तापमान -30 से 40 डिग्री पहुंच जाता है तो यह विदेशी मेहमान भोजन( food), प्रजनन(breeding) और आवास(habitat)के लिए गर्म स्थानों की ओर रुख करते हैं क्योंकि ऐसे में इन पक्षियों का वहां गुजारा करना मुश्किल हो जाता है.

Siberian Birds   Sangam

भोजन की दिक्कत और जीवन के संकट को देखते हुए ही यह अन्य देशों की तरफ रुख करते हैं.दरअसल ठंड के समय इनके द्वारा ग्रहण किए जाने वाले छोटे-मोटे कीड़े या तो ठंड से मर जाते हैं या शीत निद्रा में चले जाते हैं, भयंकर ठंडी में इनका जीवन भी मुश्किल में होता है,भारी बर्फ जमने के कारण इनका रहना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में यह पक्षी बड़े समूह में गरम स्थानों की ओर रुख करते हैं.

Related News
1 of 852

14620 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके साइबेरिया से भारत पहुंचते हैं

साइबेरियन बर्ड्स

साइबेरियन पक्षियों का समूह साइबेरिया से यूरोप के विभिन्न देशों से होते हुए अफगानिस्तान, मंगोलिया पहुंचता है और वहां से दो हिस्सों में बट जाता है.एक हिस्सा चीन की तरफ और दूसरा महाराष्ट्र से होते हुए प्रयागराज और अलग-अलग स्थानों पर पहुंचता है. साइबेरियन पक्षी झुंड में घूमते हुए 14620 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके साइबेरिया से भारत पहुंचते हैं.

आपको बता दें कि इन पक्षियों का मीलों का सफर आसान नहीं होता,रास्ते में तूफान,आंधी,भूख के चलते कई पक्षी मर जाते हैं और कुछ बिछड़ भी जाते हैं.लेकिन फिर भी आखिरकार अपने गंतव्य में सब एक साथ पहुंच जाते हैं.इन पक्षियों को देखकर मालूम होता है कि सरहदें इंसानों के लिए होती हैं पक्षियों के लिए नहीं.

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...