लाशों की लाल चादरों से रंगीन हुआ प्रयागराज, वीडियो वायरल होने के बाद हटाए गए चादर…

0 465

कोरोना संक्रमण की भयवाह तस्वीरें पूरे देश में देखने को मिल रही है। वहीं यूपी का प्रयागराज जिला लाशों की लाल चादरों (red sheets) से रंगीन हो गया। उधर जिले की भयवाह तस्वीरें व वीडियों वायरल होने के बाद फाफामऊ और श्रृंग्वेरपुर घाट पर गंगा किनारे रेत में शव दफन कर उसके ऊपर रखी गई लाल-पीली चुनरी को हटवा दी गई।

ये भी पढ़ें..लड़की का अपहरण कर चार बदमाशों ने पार की दरिंदगी की सारी हदें,गिड़गिड़ाती रही युवती…

बता दें कि अफसरों की मौजदूगी में सफाईकर्मियों को तैनात कर पूरे घाट से चुनरी (red sheets) हटवाई गई। यही नहीं शव दफन करने के बाद पहचान के लिए किनारे लकड़ी गाड़ दी गई थी। इसे भी हटवा दिया गया है।

अफसरों के निरीक्षण के बाद हुई सफाई…

मिली जानकारी के मुताबिक कैमरे से बचने के लिए रविवार की रात एक जिम्मेदार अफसर ने कुछ अफसरों के साथ फाफामऊ और श्रृंग्वेरपुर घाट का निरीक्षण किया था। अफसर ने पहले फाफामऊ पुल से घाट देखा फिर दल-बल के साथ घाट पर भी गए।

चादरों से लाल हुआ प्रयागराज

कहा जा रहा है कि इसी अफसर के निर्देश पर ही सुबह फाफामऊ और श्रृंग्वेरपुर घाट की सफाई करवा कर चुनरी (red sheets) हटवाई गई। ऐसा इसलिए किया गया ताकि दफन शवों की पहचान न हो सके।

वीडियो वायरल होने के बाद लगाए गए सौ सफाईकर्मी

Related News
1 of 856

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में चुनरी और लकड़ी से ही इस बात की पहचान हो रही थी कि शव दफन किए गए हैं। नगर निगम के जोनल अधिकारी नीरज सिंह की देखरेख में फाफामऊ घाट पर 100 से अधिक सफाईकर्मी लगाए गए थे।

सफाई के वक्त नगर निगम निगरानी समिति के सदस्य मुकुंद तिवारी, कमलेश तिवारी भी मौजूद थे। उधर, श्रृंग्वेरपुर घाट पर कुत्ता और सुअर पकड़ने के लिए टीम लगाई गई थी। दो कुत्तों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया।

लाल चादरों से रंगीन हुआ प्रयागराज

घाटों पर किया गया दाह संस्कार का इंतजाम

इस दौरान श्रृंग्वेरपुर में गंगा किनारे दफनाए गए उन शवों का दाह संस्कार करने का प्रयास भी किया गया जो रेत से बाहर आ रहे हैं। इसके लिए घाट पर आठ स्थानों पर चिता सजाई गई थी। लेकिन कोई शव रेत से बाहर नहीं दिखा। इसलिए दाह संस्कार नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...