बाहुबली अतीक अहमद के अवैध भवनों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अतीक अहमद की सात सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की है. जिसकी लागत करीब 60 करोड़ है...
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं और बाहुबलियों पर शिकंजा लगातार कसती जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मुख्तार अंसारी के बाद अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली व पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध भवनों को गिरा दिया गया. पहले हाईकोर्ट के पास स्थित भवन को ध्वस्त किया. इसके बाद नवाब युसूफ रोड स्थित उसके भवन पर बुलडोजर चलेगा.
ये भी पढ़ें..टीचर को VIDEO कॉल कर लड़की ने उतारे कपड़े और फिर…
बता दें कि सरकार के आदेश के बाद पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से संयुक्त कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने कई भवनों को चिन्हित किया था जो बगैर प्रमाणित नक्शे के बनाए गए थे. यही नहीं अतीक और उसके लोगों के द्वारा जबरन कई भवनों पर कब्जा करने की भी शिकायत मिली थी. पुलिस ने अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत बाहुबली अतीक अहमद की सात सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की है. जिसकी अनुमानित लागत 60 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
छह अन्य सम्पत्तियां भी होंगी कुर्क
इसके साथ ही पुलिस 14 सितंबर तक छह अन्य सम्पत्तियों को भी कुर्क करने की तैयारी कर रही है. जबकि डीएम ने अतीक अहमद की सात अन्य सम्पत्तियों को भी कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर ये है कि अतीक अहमद के केस से जुड़ी कई अहम फाइलें ही थाने से ही गुम हो गई हैं.
कई अहम फाइलें गायब
अब बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि ये केस डायरी वाकई कहीं गुम हो गई है, या फिर इसे जानबूझकर गायब कर दिया गया है. हालांकि पुलिस के लिए भी अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मुकदमों की गायब केस डायरी अब अबूझ पहेली बनती जा रही है. दरअसल बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का लंबा आपराधिक इतिहास है.
ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )