महिला अफसर को कुर्सी से बांध किया दुष्कर्म, अब सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक वीडियो

नायब तहसीलदार के पद पर तैनात है पीडित महिला PCS अफसर...

0 2,443

महिला अफसर ( female officer ) के साथ छेडछाड तथा दुष्कर्म को लेकर कोतवाली पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज होने से खाकी के होश फाख्ता है। वहीं शुक्रवार को महिला पुलिस की सुरक्षा मे पीड़िता अफसर का अदालत में पुलिस ने घटना को लेकर बयान कराया।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबरः कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद 13 लोगों की हुई मौत !

दरअसल तहसील परिसर मे भी शुक्रवार को दिन भर महिला अफसर ( female officer ) के द्वारा दुष्कर्म के केस को लेकर सरगर्मी का माहौल बना दिखा। तहसील मे नायब तहसीलदार के पद पर तैनात एक महिला अफसर ने बीती दो जनवरी को स्थानीय कोतवाली में दुष्कर्म तथा छेडछाड व ब्लैकमेलिंग को लेकर केस दर्ज कराया है।

मामले को दबाने में जुटी पुलिस…

हालांकि कोतवाली पुलिस महिला अफसर के उत्पीड़न के हाई प्रोफाइल मामले को दबाने के लिए अथक मैराथन भी करती दिख रही है। जबकि पुलिस ने आरोपी को पिछले दो दिनो से पूछताछ के नाम पर हिरासत मे ले रखा है।

बता दें कि पीडिता महिला अफसर की तहरीर पर आरोपी बसंतपुर शाहजहांपुर जिले के साधू सिंह के पुत्र गुरूविंदर सिंह के खिलाफ दुष्कर्म तथा छेडछाड व मारपीट तथा घर मे घुसकर गालीगलौज एवं आपत्तिजनक वीडियो तथा फोटोज के जरिए ब्लैक मेलिंग समेत कई गंभीर धाराओ मे पुलिस ने केस दर्ज किया है।

राजस्व महकमे में तैनात महिला अफसर

राजस्व महकमे की पीडित महिला अफसर ने तहरीर मे कहा है कि वह दिल्ली मे पढ़ाई किया करती थी। मूलतः वह फतेहपुर के शांती नगर की निवासिनी है। तहरीर के मुताबिक आरोप है कि कोचिंग के दौरान आरोपी गुरूविंदर प्रायः उसके साथ छेडछाड किया करता था।

आरोपी द्वारा पीडिता के कई आपत्तिजनक वीडियो तथा फोटो तैयार कर उस पर अपने साथ सैरसपाटे पर चलने के लिए मजबूर किया जाता रहा। इस बीच महिला अफसर को बैंक मे नौकरी मिल गयी और वह बरेली के कॉरपोरेशन बैंक मे सर्विस करने लगी।

Related News
1 of 891

कुर्सी से बांधकर किया रेप

तहरीर के मुताबिक बरेली मे भी महिला अफसर के किराये के मकान पर आरोपी ने कई बार पहुंचकर उसके साथ जोर जबरदस्ती की। आरोप है कि महिला अफसर को कुर्सी से बांधकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वीभत्स वारदात को अंजाम दिया। तहरीर मे महिला अफसर ने कहा है कि इस बीच वह पीसीएस मे आ गयी और 2017 में प्रतापगढ़ जिले मे उसे तैनाती मिली।

आरोप है कि गुरूविंदर लालगंज मे तैनाती के दौरान आफीसर्स कालोनी मे भी अक्सर उसे परेशान करने लगा। बीती अठारह दिसंबर को गुरूविंदर महिला अफसर के कार्यालय पहुंच गया।

वहां से उसे हटाया गया तो देर रात वह महिला अफसर ( female officer ) के सरकारी आवास पर दो अज्ञात आरोपियो के साथ पहुंचा और जोर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। अफसर के शोर मचाने पर आरोपी आफीसर्स कालोनी से भाग निकला।

वीडियो वायरस होने के बाद दर्ज हुई FIR

वहीं मामला सोशल मीडिया मे चला तो मजबूरन प्रभारी कोतवाल ने एफआईआर दर्ज होने की बात कबूल की। प्रभारी कोतवाल का कहना है जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर सूत्रों के मुताबिक आरोपी गुरूविंदर पिछले दो दिनों से स्थानीय कोतवाली मे पुलिस अभिरक्षा मे है।

हालांकि आरोपी तक न पहुंच पाने के लिए पुलिस का कडा पहरा भी दिखा है। मामले मे अफसरों ने पूरी तरह से खामोशी ओढ़ रखी है। तहसील के आला अफसर से लेकर कोई भी इस बाबत कुछ भी बोलने को तैयार नही है। अफसर मीडिया के सामने अंजान बने हुये दिखे।

ये भी पढ़ें..महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, कई हड्डियां टूटी…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...