प्रतापगढ़ः ब्लाक कर्मियों ने अधिवक्ता को पीट-पीट कर किया लहूलुहान

0 21

प्रतापगढ़ –जिले में प्रधानमंत्री आवास और शौचालय बनाने में किस कदर भ्रस्टाचार व्याप्त है इसका नमूना आज देखने मिला सदर ब्लाक में। प्रधानमंत्री आवास और शौचालय आवंटन अपात्रों को किये जाने और पात्रों को वंचित किये जाने की शिकायत करने…

सदर ब्लाक के सगरा गांव निवासी अधिवक्ता विश्वास दुबे बीडीओ सदर से शिकायत करने ब्लाक पहुंचे जिसके बाद कहा सुनी के बीच ही कर्मचारियों और अधिवक्ता के बीच विवाद बढ़ गया और ब्लाक कर्मी आक्रामक हो उठे और ब्लाक कर्मियों ने अधिवक्ता को डंडे और ईंट पत्थर से दौड़ा दौड़ाकर कर जमकर पिटाई की।

Related News
1 of 1,456

पिटाई से लहूलुहान हुआ अधिवक्ता किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने के बाद यूपी100 और इलाकाई पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता का मेडिकल कराया। घटना के बाद बीडीयो सदर ब्लाक से फरार हो गए।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कचहरी के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। 

इस घटना से आक्रोशित रूलर बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने घटना के विरोध आंदोलन की चेतावनी भी दी है। बाबत अधिवक्ता का आरोप है कि आवास के लिए पचीस हजार रुपये की ब्लाक में मांग की जा रही थी जिसके विरोध के चलते पीटा गया तो वही आरोपी एडीओ एसबी ने घटना को सिरे से खारिज कर दिया।

(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...