प्रतापगढ़ः अधिवक्ता की हत्या के बाद सड़क पर उतरे वकीलों ने किया चक्काजाम

0 101

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।  पुलिस लाचार है। हत्या और लूट जैसी घटनाओं से जिला त्राहिमाम कर रहा। प्रतापगढ़ अपराधगढ़ में तब्दील है।

ताजा मामला जेठवारा थाना इलाके का है जहाँ बाइक से जिला कचहरी आ रहे  विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता की  बदमाशो ने ताबड़तोड़ कई गोली मारकर हत्या कर दी। सरेराह सडक पर मौत नाची तो जिले में कोहराम मच गया। वकील सड़क पर उतर आए और पुलिस लाइन के सामने जाम लगा दिया।

बता दें कि जेठवारा थाना इलाके के सोनपुर पेट्रोल पंप के पास बेखौफ बदमाशों ने विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष व वकील प्रणव मिश्र उर्फ ओम मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।  तकरीबन पैतीस साल के मृतक वकील महेशगंज थाना इलाके के ढिगौसी कालिकापुर गांव का रहने वाला था और वह पेशे से वकील के साथ विहिप का सक्रिय नेता था। वह विहिप के कुंडा जनपद (संगठन स्तर पर कुंडा जनपद) के जिला अध्यक्ष था। 

पांच गोलिया दागी शरीर में…

Related News
1 of 1,456

बता दें कि आज सुबह करीब ग्यारह बजे उनकी उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह बाइक से जिला कचहरी आ रहे थे। बताया जा रहा है कि किसी ने उनकी बाइक पर लिफ्ट ली थी। जेठवारा थाना इलाके के सोनपुर गांव के पास जंगल के पास उसको रोककर गोलियों से छलनी कर दिया। इस गोलीबारी में पांच गोलिया उसके शरीर को बेध गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 

क्रिकेट के दौरान हुई थी मारपीट…

इस घटना को लेकर एक ओर जहां परिजन शव को सीएचसी से अपने कब्जे में लेकर घर बाहर शव को रखकर धरने पर बैठ गए और मुख्यमंत्री को बुलाने मांग पर अड़े हुए है और पुलिस के आलाधिकारी शव को कब्जे में लेने के लिए सुबह से पसीना बहा रहे है तो वही साथी की हत्या से वकीलों में जबरजस्त आक्रोश व्याप्त हो गया और वकील सड़क पर उतर आए। पुलिस लाइन गेट के सामने जाम लगाकर नारेबाजी करने लगे। बताया जाता है कि पड़ोसी गांव बेलाही के दबंगो से वकील और उसके परिवार की अदावत थी। क्रिकेट के दौरान बीच मे मारपीट भी हुई थी। पहले भी वकील पर जानलेवा हमला किया गया था, उसने भागकर जान बचाई थी।

जेल में बंद हिस्ट्रीसीटर ने दी थी धमकी…

यही नही पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। दबंगों के खिलाफ कार्यवाई की भी मांग की थी। लेकिन पुलिस ने मामले को वकील का ड्रामा बता दिया था। सूत्रों की माने तो वकील को हाल ही में जेल से एक शातिर ने हत्या की धमकी भी दी थी। जो इलाके का हिस्ट्रीसीटर भी है और जेल में बंद है। वकील की हत्या से नाराज लोगो ने पुलिस के साथ गाली गलौज और हाथापाई की। 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...