प्रतापगढ़ः मंत्री जी के आवास के पास खाकी पर जानलेवा हमला
प्रतापगढ़ — नगर कोतवाली के सदर बाजार में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के आवास के पास चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान सिपाही ने बाइक रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने लगा।
भाग रहे बाइक सवार को रोकने कुछ दूरी पर लगे सिपाही जमील अहमद ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने सिपाही को टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही सड़क पर गिर पड़ा जिसके चलते सिपाही का सिर फट गया।
टक्कर के बाद चेकिंग में शामिल अन्य सिपाही दौड़ पड़े और गंभीर रूप से घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही की गम्भीर स्थित को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। घटना के 8 बाबत सूचना एसपी एस आनन्द को मातहतों ने दी तो भारी लाव लश्कर के साथ एसपी जिला अस्पताल अस्पताल पहुच गए और जगह जगह नाकेबंदी करा दी।
बता दे कि चेकिंग का पॉइंट जिस जगह बनाया गया है उसी जगह पर लगभग तीन माह पहले मार्वल व्यवसाई राजेश सिंह की हत्या दुकान में घुसकर की गई थी तो वही सड़क की दूसरी पटरी पर दूसरे मार्वल व्यवसाई गौरव वैश्य से बीते पखवारे रंगदारी न देने के चलते चार पुलिस कर्मियो की तैनाती के बावजूद दुकान पर फायरिंग की गई थी जिसके बाद वहा पर चेकपोस्ट बना दिया गया और दरोगा समेत एक दर्जन पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए। बावजूद इसके बदमाश पूरी तरह से बेखौफ है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)