अपराधगढ़ बन चुके प्रतापगढ़ को सुधारने के लिए SP ने शुरू की नई पहल !
प्रतापगढ़–अपराधगढ़ बन चुके प्रतापगढ़ को अपराधियो के चंगुल से मुक्त कराने को पहल शुरू हुई। मुनादी की सफलता को देखते हुए एक नई पहल की गई। इसके तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पंद्रह टॉप अपराधियो के नामों की सूची उनके पते और दर्ज मुकदमो का विवरण दर्शाया गया ।
इतना ही नही सभी थानों में भी इस तरह की होर्डिंग लगाई गई है जिसमे थाना क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियो की ब्लादीयत पता और उन पर दर्ज मुकदमो को दर्शाया गया है। बता दे कि जिले मुनादी के बाद इसका इतना असर हुआ कि नेताओ में खलबली मच गई। इस मुनादी के बाद सूबे के बाहुबली नेताओ में शुमार कुंडा विधायक पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया ने बाकायदा प्रेसवार्ता कर विरोध जताया था। हालांकि मुनादी काफी कारगर साबित हुई जिसके बाद एसपी देवरंजन वर्मा ने एक और पहल की शुरुआत की है अब देखना होगा कि इसका कितना असर होगा।
(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )