महज 100 रुपये के लिए बेटे ने कर दिया मां का खून

0 90

महज 100 रुपये के फेर में कलयुगी बेटे ने मां की ममता का खून कर डाला। उस मां का खून हुआ जो अपने बेटे के लिए दवा लेने निकली थी, लेकिन जिसके जीवन की रक्षा के खातिर दवा लेने निकली थी उसी ने महज एक लकड़ी के टुकड़े से उसकी जान ले ली।

ये भी पढ़ें..यूपी में 15 IPS अफसरों को मिली तैनाती, देखें लिस्ट..

पुलिस का दावा है कि दीनानाथ शुक्ल के बेटे ने शराब के लिए अपनी माँ राजकुमारी से पैसे मांगे थे और माँ के इनकार से नाराज होकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजकुमारी बेटे की दवा को निकली थी और खंडहर में मिर्च का पेड़ निकाल रही थी जब उसकी हत्या की गई।

खंडहर में मिला शव..
Related News
1 of 835

बता दें कि बीती 23 तारीख को दीनानाथ अपनी चाय की दुकान पर था जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का शव समिति के खंडहर में है किसी ने हत्या कर दी है। राजकुमारी लगभग 11.30 बजे दवा के लिए निकली थी और लगभग घण्टो तक वापस नही आई तो खोजबीन शुरू हुई, चूंकि घर और दुकान में ज्यादा दूरी नही थी हर तरफ खोजने के बाद बेटे मिथुन ने ही खंडहर में शव को देखा और बाप को भी बुला लिया।

सलाखों के पीछे पहुंचा बेटा…

उस समय दीनानाथ ने मीडिया को बताया था कि उसकी पत्नी और पड़ोसी से विवाद हुआ था। लेकिन पुलिस ने मामले को 48 घण्टे में ही खोलने का दावा किया और पुलिस के बीच खड़ा था मृतका राजकुमारी और दीनानाथ का बेटा मिथुन जिसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। पूरा मामला संग्रामगढ़ थाने के निर्मलखुर्द बाबागंज बाजार का है।

ये भी पढ़ें..यूपीः कानपुर DM का तबादला, 4 पीसीएस भी बदले

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...