प्रतापगढ़ः सिपाही ने कोतवाली में खुद को मारी गोली, सात घंटे बाद पुलिस को हुई जानकारी…

17 सितंबर को ही उसने छुट्टी से लौटने के बाद ज्वाइन की थी ड्यूटी,पिछले कुछ दिनों से तनाव में था सिपाही,

0 175

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला यूपी के प्रतापगढ़ जिले का है जहां लालगंज कोतवाली मेें एक सिपाही ने खुद को गोली मार ली। जिससे सिपाही की मौत हो गई। बैरक की तीसरी मंजिल की सीढ़ी पर उसका रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें..प्रतापगढ़ः डीएम कार्यालय पर धरना देने वाले SDM पर गिरी गाज

तीसरी मंजिल की सीढ़ी पर रक्तरंजित मिला शव

बता दें कि लालगंज कोतवाली में तैनात सिपाही आशुतोष यादव पुत्र अखिलेश यादव (24) ने शुक्रवार शाम बैरक की तीसरी मंजिल पर खुद को गोली से उड़ा दिया। सात घंटे बाद पुलिस को घटना की जानकारी हो सकी। बैरक की तीसरी मंजिल की सीढ़ी पर उसका रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सिपाही की मौत को लेकर छानबीन की जा रही है। पूछताछ में साथी सिपाहियों ने किसी कारण वश उसके परेशान रहने की जानकारी दी है। कुछ दिनों पहले ही वह छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आया था। मौके से खोखा व बुलेट का टुकड़ा मिला है। दोपहर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी।

कुछ दिनों से एकांत में रहने लगा था सिपाही
Related News
1 of 896

गाजीपुर जिले के खरौना निवासी आशुतोष यादव 2018 बैच का सिपाही था। लालगंज कोतवाली में 16 फरवरी 2019 को उसे पहली तैनाती मिली थी। नौकरी पाने के बाद वह बहुत खुश रहता था। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। इधर, कुछ दिनों से वह तनाव में था।

साथियों ने उससे इस बारे में कई बार पूछा, लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। अभी 17 सितंबर को ही उसने छुट्टी से लौटने के बाद ड्यूटी ज्वाइन की थी। घर से लौटने के बाद वह अधिक शांत व एकांत में रहने लगा।

ये भी पढ़ें..DGP की कुर्सी छोड़ने वाले IPS गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट लड़ सकते है चुनाव !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...