70 साल के बुजुर्ग को आशिकी पड़ी महंगी, लड़कियों ने ऐसे सिखाया सबक

0 86

यूपी के प्रतापगढ़ में एक बुजुर्ग को अश्लील करता करना भारी पड़ गया. लड़की ने छेड़छाड़ करने वाले बुजुर्ग को ऐसा सबक सिखाया कि उसकी कई पुस्ते याद रखेंगी.इसके साथ ही लड़की ने इस पूरे वाकया को मोबाइल में कैद कर लिया.

ये भी पढ़ें..नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 6 खुंखार आतंकी, अलर्ट जारी

किशोरी ने आंख में झोंका मिर्ची पाउडर..

दरअसल मामला लालगंज कोतवाली के पुरबंशी गांव का है यहां लड़कियों हादुरी की मिसाल पेश की। बताया जा रहा है कि खेत मे बकरी चराने गयी लड़की को ट्यूबवेल पर बुलाकर 70 साल का बुजुर्ग अश्लील हरकत करता था. रोजाना गांव के बुजुर्ग व्यक्ति की हरकत से परेशान युवती ने अपनी सहेली की मदद से सबक सिखाने का सोचा. पहले से वीडियो बनाने के लिए प्लान होकर पहुंची किशोरी के साथ जब आरोपी अश्लील हरकत कर रहा था, उसी दौरान युवती ने आंख में मिर्ची पाउडर झोंक दिया.

Related News
1 of 835
आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज…

इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी का कहना है लड़की और उसके परिजनों ने शिकायती पत्र कोतवाली में दिया जिसके आधार पर 354, एसीएसटी और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज बुजुर्ग लालता को हिरासत में लिया गया है और कठोर कार्यवाई की जा रही है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..अब TikTok स्टार शिवानी की हत्या , इस हालत में मिली लाश

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...