सुप्रीम कोर्ट के फैसले की मुस्लिम समुदाय ने जमकर की सराहना
बदायूं–बदायूं में अयोध्या फैसला आने के बाद बदायूं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी के जवानो को तैनात कर दिया गया।
इसके अलावा शहर के मुख्य चौराहों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। जनपद में लगातार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गस्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं ड्रोन कैमरा का भी सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है। पुलिस प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता है। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त जारी है और जिले के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी और डीएम बदायूं कुमार प्रशांत ने लोगो से शांति व्यवस्था कायम रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील भी की।
वही दूसरी तरफ बदायूं के विश्व प्रसिद छोटे सरकार और बड़े सर्कार के दरगाह के पीर असरफ साहब ने देश प्रदेश बदायूं की जनता से शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए कहा की माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राम मंदिर व बाबरी मस्जिद का ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते है और सभी अकीदतमंदो व शहरवासियों से शांति की अपील करते है। उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सभी वर्गों के लोगो को सम्मान करना चाहिए और जिले का अमन चैन कायम रखना चाहिए ।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं)