प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर अशोक को कोर्ट से मिली जमानत
न्यूज डेस्क— गुरुग्राम के रेयान स्कूल में हुई प्रद्युम्न हत्या मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी बनाए गए बस कंडक्टर अशोक को कोर्ट से जमानत से मिल गई है। अशोक को यह जमानत 50 हजार के मुचलके पर मिली है।दरअसल सोमवार को एडिशनल सेशन जज रजनी यादव ने मामले की सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
गौरतलब है कि 8 सितंबर को हुए इस जघन्य हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने कंडक्टर को आरोपी बनाया था लेकिन परिवार की सीबीआई जांच की मांग के बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने अपनी जांच के बाद प्रद्युम्न की हत्या के लिए रेयान स्कूल के ही 11वीं के छात्र को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अशोक के वकील ने उसकी जमानत याचिका दायर की थी। बता दें कि 8 सितंबर को हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी बनाए गए कंडक्टर अशोक के खिलाफ सीबीआई कोई सबूत पेश नहीं कर पाई थी।