प्रतापगढ़ में लगे चुनाव बहिष्कार के पोस्टर; ‘लोगों ने कहा रोड नही तो वोट नही’

0 21

प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ जिले आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बहिष्कार के बैनर और पोस्टर चप्पे चप्पे पर लगे हुए है। जिस पर लिखा है ‘सांसद विधायक मुर्दाबाद, ‘रोड नही तो वोट नही’ नेताओ का प्रवेश पूर्णतः वर्जित’।

दरअसल हम बात कर रहे है प्रतापगढ़ लोकसभा के विश्वनाथगंज विधानसभा की मन्धाता ब्लाक के सहिजनपुर की। जहां इस इलाके के करीब 20 गांव से भी ज्यादा लोग प्रभावित है। जबकि यहां से अपनादल भाजपा गठबंधन के सांसद मुम्बई के उद्योगपति और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खासमखास हरिबंश सिंह है।

Related News
1 of 1,456

तो इसी गठबन्धन के विधायक पड़ोसी जिले में नर्सिंगहोम संचालक सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के खासमखास डॉ आरके वर्मा है, फिर इस इलाके का यह हाल है।यहीं नहीं नितिन गडकरी और केशव मौर्य के जिम्मे सड़को के विकास कार्य की जिम्मदारी है। बावजूद इसके जिले में सड़कों की समस्या से इलाके के लोग जूझ रहे है।

गौरतबल है कि सूबे की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान जारी किया था। लेकिन समय बढ़ाने के साथ मामले को भूल गए। आज हाइवे तो लकदक नजर आते है लेकिन अन्य सड़के लगभग खत्म हो चुकी है जिनपर चलना बहुत ही रिस्की है। अब देखने वाली बात ये है कि कब तक इस पर उठ रही आवाज पर माननीयो तक पहुचती है या फिर इनकी आवाज नक्कार खाने में तूती की आवाज की तरह दम तोड़ देगी।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...