डाकघरों में तीन दिनों तक बड़े लेन-देन पर लगी रोक,खाताधारक परेशान

ऑनलाइन सिस्टम में सुधार किए जाने के कारण लिया गया फैसला,केवल पांच से 10 हजार रुपये तक ही कर सकते है लेनदेन

0 67

बहराइच — जिले के प्रधान डाकघर समेत ग्रामीण इलाकों के डाकघरों में सीबीएस सेवा लागू होने के बाद खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीबीएस के ऑनलाइन सिस्टम में सुधार किए जाने के कारण तीन दिनों तक बड़े लेनदेन पर डाक विभाग ने रोक लगा दी है। जिसके चलते लोगों का पैसा खातों में फंस गया है। त्योहार होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। अधिकारी तीन दिन का समय लगने की संभावना जता रहे हैं।

डाक विभाग की ओर से जनपद में स्थित प्रधान डाकघर बहराइच समेत ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में भी कोर बैंकिंग सेवा लागू की गई है। इसके तहत अब पैसा निकालने के लिए आनलाइन सिस्टम स्थापित किए गए हैं। लगभग 40 शाखाओं में ऑनलाइन बैकिंग सिस्टम में सुधार किए जाने के लिए पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ की ओर से बड़े लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। महज पांच से 10 हजार रुपये तक लेनदेन किए जाने का ही आदेश मिला है। जिसके चलते खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related News
1 of 2,445

बेड़नापुर स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर शिवाधर पांडेय ने बताया कि डाक विभाग लखनऊ की ओर से बड़े लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। आनलाइन सिस्टम में सुधार किया जा रहा है। इसी के चलते 16 अक्तूबर तक कोई भी बड़ी रकम नहीं निकाली जा सकती है। अभी महज पांच से 10 हजार रुपये तक ही पैसे का भुगतान किया जा रहा है। डाक विभाग की ओर से रोक लगाए जाने के कारण खाताधारक परेशान हैं। दीवाली और भाईदूज के साथ करवा चौथ का त्योहार निकट आने से खाता खुलवाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...