हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपियों दोबारा होगा पोस्टमार्टम

0 33

न्यूज डेस्क — हैदराबाद एनकाउंटर में मारे गए दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपियों का दोबारा पोस्टमॉर्टम करने का तेलंगाना हाईकोर्ट ने आदेश दिया है। कोर्ट ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार इसके लिए दिल्ली एम्स से एक मेडिकल बोर्ड बनाने की अपील करे। जिसमें तीन फॉरेसिंक एक्सपर्ट्स शामिल हों। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एनकाउंटर की जांच के लिए एक आयोग गठित कर शव सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था।

Related News
1 of 1,062

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में 4 आरोपियों ने वेटरनरी डॉक्टर से दरिंदगी करने के बाद उसे जला दिया था। फिर साइबराबाद पुलिस जांच के सिलसिले में उन्हें 6 दिसंबर को घटनास्थल पर लेकर गई थी। तभी आरोपी मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु ने जवानों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और मारे गए।

वहीं 7 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर, जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर याचिका दायर की गई। जिसकी सुनवाई करते हुए आज तेलंगाना हाईकोर्ट ने दोबारा पोस्टमॉर्टम करने का आदेश दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...