गलत तरीके से केला खाने की वजह से पॉप गिरफ्तार

0 262

मनोरंजन डेस्क — भारत में इन दिनों जहां फिल्म पद्मावती को लेकर जमकर विवाद चल रहा है. वहीं ऐसे में आपको खबर मिले कि किसी गाने में केला खाने से भी किसी को आपत्ती हो सकती है.यकीनन आपको इस बात से काफी हैरानी होगी.

Related News
1 of 288

लेकिन ये सच है एक सिंगर को केवल इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि अपने म्यूजिक वीडियो में केला खाते हुए नजर आ रही हैं, और लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा.दरअसल मिस्त्र की पॉप सिंगर शायमा अहमद को इसी के चलते गिरफ्तार कर लिया गया. म्यूजिक वीडियों शायमा कुछ फ्रुट्स खाती हुईं नजर आ रही हैं, जिसमें वो एक टीचर बनीं हैं और अपने वयस्क छात्रों के सामने ऐसा कर रही हैं.

 मिस्र की सरकार को शायमा का ये अंदाज काफी सिडक्टिव लगा और समाज के लिए हानिकारक भी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. हालांकि शायमा इस मामले में माफी मांग चुकी हैं और यूट्यूब से भी ये वीडियो हटा लिया गया है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments