लाखों का खाद्य घोटाला, तीन राशन डीलरों ने डकारा गरीबों का निवाला
हाथरस–शासन स्तर पर सामने आये खाद्यान घोटाले में हाथरस जिले के भी तीन राशन डीलर लाखों रूपये का राशन डकार गए है। घोटाले में जो सामने आया है उसके अनुसार यहां पांच आधार कार्डों से 1064 कार्डों को लिंक करके डीलरों ने खाद्यान उठा लिया और इसे खुद हजम कर लिया है।
इसकी जिला स्तर पर हुई जाँच में अब तक 434 कार्डों के गेंहू ,चावल और केरोसिन के हजम करने का मामला सामने आया है। अभी तक यहां इस घोटाले में डीएसओ आफिस के एक आपरेटर तथा तीन राशन डीलरों की संलिप्तता सामने आयी है। डीएसओ ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है यहां पांच मशीनों से छेड़छाड़ करके एक आधार से ट्रांजेक्शन किया गया है। खाद्यान की कालाबाज़ारी की गयी है। खाद्य आयुक्त के यहां से जाँच आयी है। यहां तीन टीमें बनाकर जाँच की जा रही है। अभी तक तीन कोटेदार तथा एक आपरेटर की संलिप्तता सामने आयी है। जाँच अभी जारी है।
(रिपोर्ट – सूरज मौर्या , हाथरस )