अल्पसंख्यकों के लिए खुलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज !

0 30

लखनऊ — यूपी में अल्पसंख्यकों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई योजनाओं का तोहफा देगी। इसके तहत अल्पसंख्यक बहुल जिलों में खासतौर से एक पॉलिटेक्निक कॉलेज, एक महिला डिग्री कॉलेज, तीन राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज खोले जाएंगे।

Related News
1 of 103

इसके निर्माण का जिम्मा वक्फ विकास निगम को सौंपा गया है, जबकि जमीन राज्य सरकार मुहैया करवाएगी। वहीं कॉलेजों के निर्माण और आधारभूत संरचना के लिए 60 प्रतिशत रकम केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत रकम राज्य सरकार ने आवंटित कर दिया है। 

वक्फ विकास निगम के एजीएम साजिद शमीम ने बताया कि आदेश जल्द जारी होगा। इसके तुरंत बाद ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वक्फ विकास निगम इन कॉलेजों को 18 से 24 महीने के दौरान बनाकर देना होगा। जानकारों की मानें तो जिले को तकनीकी शिक्षा का हब बनाने के दिशा में यह अहम फैसला लिया गया है। 

साजिद ने बताया कि कासगंज में बनने वाले पॉलिटेक्निक के लिए 12 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट आवंटित हुआ है। ये कॉलेज सभी सुविधाओं से लैस रहेगा। बिजनौर के नजीबाबाद में बनाए जाने वाले महिला डिग्री कॉलेज के लिए 4 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित हुए हैं। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेजों में संभल के असमौली, मुरादाबाद के रैसापुर और कन्नौज के छिबरामऊ शामिल हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...