सराहनीय: मथुरा को सौगात में मिले प्रदूषण मुक्त गैस के हीटर वाले अलाव !

0 121

मथुरा– उत्तर भारत में पड़ रही कपकपाती ठंड का कोप मथुरा में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु कपकपाती ठंड से बेहाल हो रहे थे। कपकपाती ठंड से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका / नगर  निगम शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाता था।

Related News
1 of 103

मगर पहली बार नगर निगम बने मथुरा वृन्दावन नगर निगम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता अभियान के साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण मुक्त गैस के हीटर वाले अलाव मथुरा को सौगात में दिए हैं। मथुरा वृन्दावन नगर निगम ने मथुरा और वृन्दावन के प्रमुख चौराहों पर लगाये हैं। जिसके देख रेख ओर रखरखाव के लिए नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। मथुरा वृन्दावन में लगे गैस के प्रदूषण रहित हीटर / अलाव से स्थानीय लोगो के साथ साथ देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ को ठंड से मुक्ति मिल सकेगी। मथुरा वृन्दावन में लगाये गए इन अलावों से स्थानीय लोगों में ख़ासा उत्साह है और वो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ  की भूरि- भूरि प्रशंसा करते नही थक रहे है ।

रिपोर्ट- सुरेश सैनी , मथुरा 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...