एयर स्ट्राइक पर शुरू हुई सियासत,अब सिद्धू  बोले- पेड़ गिराने गए थे !

0 15

न्यूज डेस्क — एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बार पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इसको लेकर सवाल उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने नसीहत भी दी है कि सेना का राजनीतिकरण बंद होना चाहिए।

Related News
1 of 614

दरअसल सिद्धू ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ”300 आतंकी मारे गए। हां या नहीं? तो इसका क्या उद्देश्य था? आप आतंकियों को मार गिराने गए थे या पेड़ों को? क्या यह चुनावी हथकंडा है? विदेशी शत्रु से लड़ने के नाम पर हमारे लोगों से छल हुआ है। सेना का राजनीतिकरण बंद कीजिए।’ इसके आखिर में नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है, ‘ऊंची दुकान, फीका पकवान।’

हालांकि केंद्र की मोदी सरकार पर सेना के पराक्रम का राजनीतिकरण करने के विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हवाई हमले की कार्रवाई और सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर पाकिस्तान को खुश करने का कार्य कर रहे हैं।

इन नेताओं को यह समझना चाहिए कि वे इस मुद्दे पर जितना नकारात्मक बयान देंगे, उनको उतना ही नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर देश की जनता गुस्से में है और वह लोकसभा के आगामी चुनाव में इन नेताओं को सबक सिखाएगी। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...