यहां हो रही 44 बेघरों की मौत पर सियासत…
न्यूज डेस्क– राजधानी दिल्ली में ठंढ से हो रही मौतों पर सियासत तेज हो गई है। दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसके लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। मनोज तिवारी के इस आरोप पर आप नेता संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि
जिस बीजेपी के शासन वाले राज्य झारखंड में एक बच्ची भात भात कहकर भूख से दम तोड़ देती है उस पार्टी के नेताओ को गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने सर्दियों में गरीबों के लिए जैसा इंतज़ाम किए हैं वैसा इंतजाम पूरे देश में नहीं है। संजय सिंह ने ठंढ से हुई मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
बता दें कि मनोज तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा था कि सड़क से आंदोलन की शुरुआत करने वाले महलों में सो गए हैं और सड़क पर लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। दिल्ली और उससे सटे क्षेत्रों में सर्दी के कहर से जनवरी के पहले हफ्ते में ही 44 बेघर लोगों की मौत हो चुकी है।