केंद्रीय मंत्री का बयान- ‘कांग्रेस शहीद जवानों के नाम पर कर रही राजनीति’
फतेहपुर–यूपी के फतेहपुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जिले में उद्यमियों द्वारा लगाए गए तीन दिवशीय मेले का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयी थी ।
जहाँ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो का बखान करते समय उनकी आँखें नम हो गयी । वहीँ उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किये गए टिप्पणी का पलटवार करते हुए कहा की यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण बयान है इस दुख की घड़ी में पूरा देश और विदेश अपने साथ है। जब घटना घट रही थी तो कोई भी कहीं हो सकता है। इन घटनाओं पर किसी भी राजनैतिक दल को राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस तरह की बयानबाजी की मैं निंदा करती हूँ। कांग्रेस के नेताओं ने 70 वर्षों ने 55 साल राजनीति की है , राजनीति के साथ उन्होंने देश के साथ क्या किया उसका जवाब वही दे सकते हैं ।
वहीँ उन्होंने 1971 के युद्ध में इंदिरा ने पाकिस्तान को घुटना टेकवाने वाले बयान का कटाक्ष करते हुए कहा की जॉब 1971 मैं युद्ध हुआ था तो पूरा देश साथ था किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की थी । अगर कांग्रेस इस मामले में सवाल खड़ा कर रही है तो कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है। राजनीति करनी हो तो विकास के नाम पर राजनीति करें इस मामले में राजनीति न करें।
(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )