बाबरी विध्वंस पर सियासत गरमाई,बीजेपी ने राहुल को बताया ‘बाबर भक्त’

0 38

नई दिल्ली–अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई को भले ही सुप्रीम कोर्ट ने 8 फरवरी, 2018 तक के लिए टाल दिया है, लेकिन राजनीतिक घमासान नहीं टला है। बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।

बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी के मौके पर ट्वीट करते हुए नरसिम्हा राव ने राहुल गांधी को ‘बाबर भक्त’ और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ बता डाला। 

Related News
1 of 618

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी आज , जानें आखिर क्या हुआ था 25 साल पहले?

नरसिम्हा ने ट्वीट किया, ‘अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसियों और जिलानियों से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक ‘बाबर भक्त और ‘खिलजी के रिश्तेदार’ हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात में हार सामने देखकर बीजेपी बौखला गई है। 

बता दे मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मसले की सुनवाई के दौरान सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मामले की सुनवाई को 2019 के आम चुनाव तक टालने की मांग की थी। माना जा रहा है नरसिम्हा राव ने कपिल सिब्बल की इस दलील को लेकर ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। सिब्बल ने अदालत में कहा था कि अभी तक कागजी कार्रवाई भी पूरी नहीं हुई है। कोर्ट के फैसले का देश में बड़ा असर पड़ेगा और मामले में जल्द सुनवाई की जरूरत नहीं है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...