लखनऊ: …जब भाजपा प्रवक्ता ने की सपा कार्यकर्ता की मदद

0 13

लखनऊ–अक्सर देखा जाता है कि राजनीतिक गलियारे में कदम रखते ही विरोधी पार्टी के लिए नकारात्मकता आ जाती है और इसी के चलते तरह- तरह की बयानबाज़ी होती रहती है। लेकिन राजधानी में इन सभी चीजों से परे एक वाकया सामने आया है। 

Related News
1 of 618

वैसे तो आपने राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच लड़ाइयां और तमाम विरोधी बयानबाजी खूब देखी होगी। लेकिन राजधानी लखनऊ में मानवता उस समय राजनीति पर भारी पड़ती दिखी, जब एक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की मदद के लिए बीजेपी नेता ने हाथ बढ़ाए। 

सपा कार्यकर्ता प्रशांत यादव ने अपने पिता की बीमारी का हवाला देते हुए ट्विटर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मदद मांगी। भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रशांत के ट्वीट पर अपने ट्विटर हैंडल से अपना फोन नंबर साझा करते हुए सपा कार्यकर्ता को मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने अपने पार्टी के लोगों को हाल लेने के लिए केजीएमयू भी भेजा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...