अब दिव्यांगों को सर्जरी के लिये नहीं ताकना पड़ेगा प्राइवेट अस्पतालों का मुंह
बदायूं–अब दिव्यांगो को अपने अंगों की सर्जरी कराने के लिये प्राइवेट अस्पतालों के मुंह नही ताकना नही पड़ेगा ,न ही धन के अभाव में अपना ईलाज कराने के लिये परेशान होना पड़ेगा।
बदायूं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला अस्पताल में दिव्यांगों के लिये पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर लगाया जा रहा है। यह शिविर सिर्फ दिव्यांगो के लिये जिला अस्पताल में लगाया जा रहा है। इस शिविर में अब तक 119 रजिस्ट्रेशन हुए हैं तथा अभी तक 28 लोगों की सर्जरी की जा चुकी है। शिविर में आने वाले दिव्यांगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने जिला अस्पताल पहुंचकर शिविर में ऑपरेशन करवाने वाले बच्चों तथा उनके परिजनों से उनका हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि इस शिविर में दिव्यांग बच्चों की सर्जरी करवाई जा रही है।
119 बच्चों ने यहां अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसमें 28 बच्चों का सफल ऑपरेशन हो चुका है। जिला अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं हम लोगों ने की हुई हैं। बच्चों तथा उनके परिजनों को रोकने के लिए एवं उनके खान-पान की सारी व्यवस्थाएं यहां पर की गई हैं। इनकी करेक्टिव सर्जरी करके यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यह पुनः चलने फिरने योग्य हो जाएं।
(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं )