शराब की दुकान पर पुलिसकर्मी को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पुलिसकर्मी को दबंगों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक पुलिसकर्मी को दबंगों द्वारा पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी की पिटाई की सूचना मिलने पर इलाके के सीओ सहित थाने की पुलिस पहुंच गई। वहीं पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दबंगों ने पुलिसकर्मी की पिटाई:
जानकारी के मुताबिक घटना चौरी-चौरा इलाके का है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा इलाके के एक शराब की दुकान का है। वहीं वीडियो में कुछ लोग पुलिसकर्मी की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौरी-चौरा के सीओ जगत राम कनौजिया व थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंच गए और आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार:
चौरी-चौरा पुलिस ने मारपीट में शामिल दो और आरोपियों को देर रात गिफ्तार कर लिया है। वहीं मामले की ज्जनकारी देते हुए सीओ राम कनौजिया ने बताया कि चौरी चौरा के रामपुर बुजुर्ग में पुलिस की पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)