“भाजपा के शासन में पुलिस गोली का जवाब गोली से देगी”: केशव मौर्य

0 32

जौनपुर– उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस को एजेंडा विहीन दल करार दिया। उन्होंने कहा कि इन दलों की तिकड़ी केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पछाड़ने की कोशिश में जुटी है। जानकारी के अनुसार मौर्य ने नगरीय निकाय चुनाव सम्बन्धी एक जनसभा में सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन तीनों पार्टियों के पास कोई एजेंडा नहीं है।

Related News
1 of 617

जनाधार खो चुके इन दलों की तिकड़ी केवल दुनिया के सबसे मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पीछे करने की कोशिश में लगी है। मगर उसके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारो में अपराधियों के हौसले बुलंद थे। पुलिस उन पर कार्रवाई करने से डरती थी, लेकिन भाजपा के शासन में अगर अपराधी तत्व पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस उन पर फूल नही बरसाएगी,बल्कि गोली का जवाब गोली से देगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...