अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी…

टॉप 10 अपराधी को पकड़ने पहुंची थी पुलिस, महिलाओं ने कपड़े फाड़कर हंगामा शुरु कर दिया।

0 358

अपराधियों में पुलिस का जरा सा खौफ नहीं है। यही नहीं समाज की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी अपराधियों के निशाने पर है। इसी क्रम में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों के साथियों ने जानलेवा हमला कर दिया।

इतना ही नहीं पुलिस से मोहल्ले के लोग भी भिड़ गए। हालांकि किसी तरह बेकनगंज थाने के दरोगा व सिपाही वहां से जान बचाकर भाग निकले।

ये भी पढ़ें…युवती को प्रपोज करने गया था युवक, मना करने पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला…

महिलाओं ने कपड़े फाड़कर किया हंगामा

मिली जानकारी के मुताबकि मामला कानपुर के कर्नलगंज क्षेत्र के गम्मू खां के हाते का है। जहां टॉप 10 अपराधी को पकडऩे पहुंची पुलिस से लोग भिड़ गए। वहीं महिलाओं ने कपड़े फाड़कर हंगामा शुरु कर दिया।

जबकि अराजक तत्वों ने छतों से पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। उधर बवाल की जानकारी पर कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हिस्ट्रीशीटर अपने भाइयों के साथ फरार हो चुका था।

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि गम्मू खां का हाता निवासी रेहान उर्फ गुड्डू शातिर हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 मोबाइल चोर है। उसके भाई भी हिस्ट्रीशीटर हैं। रेहान इन दिनों शुक्लागंज में रहता है। जबकि उसके दो भाई गम्मू खां का हाता में रहते हैं और दो अन्य भाई बजरिया थानाक्षेत्र में रह रहे हैं।

Related News
1 of 1,535

जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

मोबाइल चोरी व लूट के मामले में बेकनगंज थाने के दारोगा मो. नईम शनिवार देर शाम दो सिपाहियों सलमान व मुश्ताक के साथ रजाकत को पकडऩे के लिए हाते में पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम के आने की जानकारी आरोपित के घरवालों को हुई। इस पर कई महिलाएं हाथों में डंडे लेकर पुलिस से भिडऩे लगीं।

यहां तक कि कुछ महिलाओं ने कपड़े फाड़कर पुलिस टीम पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद अचानक छतों से कुछ युवकों ने पत्थर चला दिए। पत्थर चलते ही दारोगा और सिपाही जाम बचाकर वहां से भागे। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

अराजकतत्वों पर मुकदमा दर्ज…

फिलहाल पुलिस सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...